शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे नवयुग के छात्र
तसवीर है संवाददाता भागलपुर : शैक्षणिक भ्रमण के बाद नवयुग विद्यालय के छात्र -छात्राएं सोमवार को लौट आये हैं. 11 से 14 दिसंबर तक कोलकाता साइंस सिटी, ओडि़शा के जगन्नाथपुरी, कोणार्क, धौलागिरी, खंडगिरी, लिंगराज मंदिर आदि जगहों का भ्रमण किया और उनके इतिहास की जानकारी ली. शिक्षक प्रेमचंद्र झा व चंद्रानंद्र झा ने छात्रों को […]
तसवीर है संवाददाता भागलपुर : शैक्षणिक भ्रमण के बाद नवयुग विद्यालय के छात्र -छात्राएं सोमवार को लौट आये हैं. 11 से 14 दिसंबर तक कोलकाता साइंस सिटी, ओडि़शा के जगन्नाथपुरी, कोणार्क, धौलागिरी, खंडगिरी, लिंगराज मंदिर आदि जगहों का भ्रमण किया और उनके इतिहास की जानकारी ली. शिक्षक प्रेमचंद्र झा व चंद्रानंद्र झा ने छात्रों को वहां के भौगोलिक, भौतिक, ऐतिहासिक, जैविक संरचना के महत्व के बारे में बताया. विद्यालय के सीइओ दिनेश महेशका व प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने भ्रमण कर लौटे छात्रों को बधाई दी है.