थाने में रह कर करनी होगी ड्यूटी : एसएसपी
तसवीर : सिटी में 1 नंबरकैप्सन : अकबरनगर थाने में एसएसपी विवेक कुमार.- एसएसपी ने किया अकबरनगर थाने का निरीक्षण- थाना निर्माण के लिए हो रही जमीन की तलाशप्रतिनिधि, अकबरनगर एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार को अकबरनगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और फरार आरोपी, वारंटियों की गिरफ्तारी […]
तसवीर : सिटी में 1 नंबरकैप्सन : अकबरनगर थाने में एसएसपी विवेक कुमार.- एसएसपी ने किया अकबरनगर थाने का निरीक्षण- थाना निर्माण के लिए हो रही जमीन की तलाशप्रतिनिधि, अकबरनगर एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार को अकबरनगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और फरार आरोपी, वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसएसपी ने मातहतों से कहा कि उन्हें चौबीस घंटे थाने में रह कर ही ड्यूटी करनी होगी. रात में पुलिसकर्मी सुलतानगंज और भागलपुर चले जाते हैं. लेकिन अब यह नहीं चलेगा. थाना छोड़ कर भागने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. नये अकबरनगर थाना निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जमीन मिलते ही थाना भवन के निर्माण की प्रकिया शुरू हो जायेगी. एसएसपी ने थाना के गुंडा रजिस्टर की भी जांच की.