भाजपा कार्यालय में मिली बांका के कार्यकर्ता की लाश
पॉकेट से मिला आधार कार्ड, वोटर कार्ड, हनुमान चालीसा व डायरीबरहरवा में रह रहे रामरतन भगत के पुत्र को पुलिस ने दी सूचना संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के बरगाछ बिलासी के समीप भाजपा कार्यालय में बने टेंट के अंदर से पुलिस ने एक 50 वर्षीय पुरुष की लाश बरामद की है. मृतक के पॉकेट से […]
पॉकेट से मिला आधार कार्ड, वोटर कार्ड, हनुमान चालीसा व डायरीबरहरवा में रह रहे रामरतन भगत के पुत्र को पुलिस ने दी सूचना संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के बरगाछ बिलासी के समीप भाजपा कार्यालय में बने टेंट के अंदर से पुलिस ने एक 50 वर्षीय पुरुष की लाश बरामद की है. मृतक के पॉकेट से उसका आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, हनुमान चालीसा व फोन नंबर लिखित डायरी बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रामरतन भगत है. आधार कार्ड में उनका पता दुखी साह लेन वार्ड नंबर 30 लिखा था. जबकि वोटर कार्ड में पता इनारावरण, बांका अंकित था. पुलिस ने बताया कि उसका पेट दबाने पर शराब निकल रहा था. टेंट के अंदर उसे सोया देख लोगों ने उठाने के लिए आवाज दी. रिस्पांस नहीं मिला तो किसी पांडेय जी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी. मामले की जानकारी मिलने पर सुभाष चौक के पास रहनेवाले उनके संबंधी व बरहरवा में रह रहे मृतक के पुत्र अमित कुमार को सूचित कर शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.