निष्कासित छात्र को बैठाया परीक्षा में
जिद पर अड़े लॉ के परीक्षार्थियों के आगे झुके केंद्र के अधिकारीतिलकामांझी भागलपुर विश्वद्यिालयवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही सेमेस्टर फोर (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स) की परीक्षा में एक बार फिर हंगामा हुआ. सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र इस बात के लिए हंगामा करने लगे कि जब […]
जिद पर अड़े लॉ के परीक्षार्थियों के आगे झुके केंद्र के अधिकारीतिलकामांझी भागलपुर विश्वद्यिालयवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही सेमेस्टर फोर (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स) की परीक्षा में एक बार फिर हंगामा हुआ. सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र इस बात के लिए हंगामा करने लगे कि जब तक दो दिन पहले निष्कासित हुए छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी, कोई भी परीक्षा नहीं देगा. हंगामा अधिक होने पर केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय ने टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय को इसकी सूचना दी. प्राचार्य तत्काल बहुद्देशीय प्रशाल पहुंचे और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. पर बात नहीं बनी. इस पर अधिकारी द्वय ने निष्कासित छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी. इससे पूर्व उन्होंने छात्रों को समझाया कि वे कल अधिवक्ता बनेंगे. न्यायाधीश बन सकते हैं. ऐसे में उनमें अभी से वैसी प्रतिभा झलकनी चाहिए. इस तरह परीक्षा देकर बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. दूसरी ओर सोमवार को भी दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया. पर उन्हें निष्कासित नहीं कर सिर्फ परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया गया. दूसरी पाली में हुई पांच वर्षीय डिग्री कोर्स की परीक्षा में शांति रही. शांति व्यवस्था के लिए ऐसा करना पड़ा : प्राचार्यटीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने प्रभात खबर को बताया कि शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में निष्कासित छात्र को परीक्षा में शामिल कर लिया गया.