गुड गवर्नेस डे पर जीतें 2500 रुपये

भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए इस साल 25 दिसंबर का दिन कई मायनों में अलग होगा. क्रिसमस डे के दिन उनके पास एक प्रतियोगिता में भाग लेकर सम्मान और पारितोषिक स्वरूप 2500 रुपये पाने का अवसर होगा. 25 दिसंबर को ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:42 AM

भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए इस साल 25 दिसंबर का दिन कई मायनों में अलग होगा. क्रिसमस डे के दिन उनके पास एक प्रतियोगिता में भाग लेकर सम्मान और पारितोषिक स्वरूप 2500 रुपये पाने का अवसर होगा. 25 दिसंबर को ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है.

साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की भी जयंती है. इसी दिन को केंद्र सरकार ने गुड गवर्नेस डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसी के तहत सीबीएसइ स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायेंगी.

विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ 2,500 रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे. गुड गवर्नेस को लेकर देश के तमाम स्कूलों में 24 व 25 दिसंबर को प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया है.

तीन केटेगरी में होगी प्रतियोगिता

सीबीएसइ स्कूलों में गुड गवर्नेस पर आधारित निबंध प्रतियोगिता, वन एक्ट प्ले जैसे कार्यक्रम होंगे. इनमें सीबीएसइ के अलावा अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं. इस मौके पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिताओं को तीन केटेगरी में बांटा जायेगा. पहली में कक्षा एक से पांच, दूसरे में कक्षा छह से आठ व तीसरी केटेगरी में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र भाग ले सकेंगे. सीबीएसइ अलग-अलग ग्रुप एज के छात्र-छात्राओं के लिए टॉपिक 23 दिसंबर को अपने वेबसाइट पर जारी करेगा. स्कूलों को बेस्ट परफॉर्मेस की जानकारी सीबीएसइ को देनी होगी. साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा भी बतानी होगी. स्टूडेंट्स के लिए प्रतियोगिता में शामिल होना अनिवार्य नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version