निष्कासित छात्र को बैठाया परीक्षा में

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही सेमेस्टर फोर (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स) की परीक्षा में एक बार फिर हंगामा हुआ. सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र इस बात के लिए हंगामा करने लगे कि जब तक दो दिन पहले निष्कासित हुए छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:45 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही सेमेस्टर फोर (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स) की परीक्षा में एक बार फिर हंगामा हुआ. सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र इस बात के लिए हंगामा करने लगे कि जब तक दो दिन पहले निष्कासित हुए छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी, कोई भी परीक्षा नहीं देगा.

हंगामा अधिक होने पर केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय ने टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय को इसकी सूचना दी. प्राचार्य तत्काल बहुद्देशीय प्रशाल पहुंचे और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. पर बात नहीं बनी. इस पर अधिकारी द्वय ने निष्कासित छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी. इससे पूर्व उन्होंने छात्रों को समझाया कि वे कल अधिवक्ता बनेंगे.

न्यायाधीश बन सकते हैं. ऐसे में उनमें अभी से वैसी प्रतिभा झलकनी चाहिए. इस तरह परीक्षा देकर बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. दूसरी ओर सोमवार को भी दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया, पर उन्हें निष्कासित नहीं कर सिर्फ परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया गया. दूसरी पाली में हुई पांच वर्षीय डिग्री कोर्स की परीक्षा में शांति रही.

Next Article

Exit mobile version