12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो हड़ताल: नगर आयुक्त के सामने ऑटो चालकों ने जलायी उनकी अरथी, निगम में हंगामा, हाथापाई

भागलपुर: ऑटो चालकों की हड़ताल के छठे दिन सोमवार को चालकों व ऑटो मालिकों ने जम कर हंगामा किया. नगर निगम का मुख्य दरवाजा तोड़ सैकड़ों चालक भीतर घुस गये और नारेबाजी की. निगम के अंदर नगर आयुक्त के सामने ही उनकी अरथी जलायी और नारेबाजी की. हड़तालियों ने निगमकर्मी के साथ हाथापाई भी की. […]

भागलपुर: ऑटो चालकों की हड़ताल के छठे दिन सोमवार को चालकों व ऑटो मालिकों ने जम कर हंगामा किया. नगर निगम का मुख्य दरवाजा तोड़ सैकड़ों चालक भीतर घुस गये और नारेबाजी की. निगम के अंदर नगर आयुक्त के सामने ही उनकी अरथी जलायी और नारेबाजी की. हड़तालियों ने निगमकर्मी के साथ हाथापाई भी की.

आयुक्त के निर्देश पर गेट पर तैनात निगमकर्मी ने 50 से अधिक टेंपो चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर हड़ताल से आम लोग परेशान रहे. इक्का-दुक्का रिजर्व में चल रहे ऑटो को भी चालकों ने बंद करा दिया. किसी ने ऑटो चलाने की कोशिश की, तो उनके चालकों को यूनियन वालों ने सरेराह पीटा. हंगामा, आगजनी के कारण करीब आधे घंटे तक निगम में अफरातफरी का माहौल रहा. खुद नगर आयुक्त आग बुझाने में तत्पर दिखे.

प्रमंडलीय आयुक्त लेंगे निर्णय

ऑटो मालिक व चालकों ने नगर आयुक्त का स्टेशन चौक से अर्थी जुलूस निकाला. जुलूस घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी, मनाली चौक होते नगर निगम पहुंचा. वहां पर अर्थी को आग लगा दी. जुलूस में शामिल लोग नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. दूसरी ओर ऑटो चालकों ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. हड़ताल को लेकर प्रशासन का रुख भी कड़ा है. स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने प्रशासन से हड़ताल समाप्त कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. इधर जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि हड़ताल पर कोई निर्णय प्रमंडलीय आयुक्त ही लेंगे.

निगम परिसर से चालकों को निकाला बाहर

छठे दिन हड़ताल ने उग्र रूप ले लिया. ऑटो चालकों की भीड़ और उग्र होता देख तिलकामांझी, बरारी व आदमपुर के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ निगम कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने निगम परिसर से ऑटो चालकों को बाहर निकाला. कुछ देर बाद विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से बात की. निगम में घुसने के समय ऑटो चालकों ने तैनात निगमकर्मी से हाथापाई की थी. निगम कर्मचारी की ओर से हाथापाई को लेकर ऑटो यूनियन व चालकों के खिलाफ आदमपुर थाना में आवेदन दिया गया. वहीं इस मामले में आदमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

डीएम से वार्ता के बाद रणनीति करेंगे तय

पुतला फूंकने के बाद यूनियन के नेता ने मनाली चौक पर ऑटो चालकों को संबोधित भी किया. हड़ताल में छात्र लोजपा के नेता भी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के नेताओं ने प्रशासन द्वारा ऑटो चालक पर थोपे गये टैक्स को नियम के विरुद्घ बताया. बैठक में यूनियन के मो इसराइल, संतोष कुमार पांडे, दशरथ प्रसाद, मो राशिद उर्फ छेदी सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे. जिला ऑटो मालिक चालक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने कहा कि मंगलवार को भी ऑटो की हड़ताल जारी रहेगी. मंगलवार को जिलाधिकारी के यहां वार्ता है. वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. पुतला दहन के बाद नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय से बाहर आकर अपने कर्मचारियों के साथ अपने मोबाइल से वहां की कुछ तसवीरें भी ली. इस पूरे घटनाक्रम के बीच मनाली चौक दो घंटे के लिए छावनी में तब्दील हो गया. जिला रैफ व जिला पुलिस के जवानों ने मोरचा संभाल लिया था.

तिलकामांझी चौक पर की नारेबाजी

अर्थी जुलूस में शामिल ऑटो यूनियन व ऑटो चालकों ने तिलकामांझी चौक को कुछ देर के लिए जाम कर नारेबाजी की. चौक पर सारे खाली ऑटो को खड़ा कर दिया गया था,जिससे लोगों को परेशानी हुई.

अन्य जगहों से ऑटो स्टैंड का किराया कम : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिस स्टैंड की प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर बंदोबस्ती की गयी है उस पर हर हाल में अमल किया किया जायेगा. ऑटो चालकों को स्टैंड पर टैक्स देना ही पड़ेगा. अन्य जगहों से स्टैंड का किराया कम है. उन्होंने कहा कि यूनियन वालों द्वारा गेट में तैनात कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किया गया. गेट खोलने के दौरान उसे चोट भी आयी है.

निर्णय लेने का अधिकार नगर आयुक्त को

जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में निर्णय लेने का अधिकार नगर आयुक्त को है. वही निर्णय लेंगे.

ऑटो यूनियन का कदम असंवैधानिक : डिप्टी मेयर

सोमवार को ऑटो यूनियन व चालकों द्वारा निगम परिसर में पुतला फूंकने के इस कदम को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि यूनियन को इस मुद्दे पर नगर आयुक्त से बात करनी चाहिए.

क्यों हड़ताल पर हैं चालक

नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर ऑटो स्टैंड का स्थान चिह्न्ति किया गया है. इन ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती लेनेवाले ठेकेदार द्वारा ऑटो चालकों से किराया वसूला जा रहा था. ऑटो चालक शहर में चार स्थानों पर किराया वसूले जाने का विरोध कर रहे हैं. ऑटो यूनियन व ऑटो चालकों का कहना है कि चिह्न्ति जगह पर सही तरीके से ऑटो स्टैंड बनाया जाये. चार जगह नहीं एक दिन में एक बार एक स्टैंड से ही किराया लिया जाये. जीरो माइल में ऑटो से किराया वसूलना बंद किया जाये. जिला ऑटो चालक मालिक संघ व ऑटो चालकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी, ऑटो का परिचालन नहीं होगा. इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि ऑटो स्टैंड का किराया ऑटो चालकों को देना ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें