ठंड से जनजीवन प्रभावित
सन्हौला. सोमवार को हल्की बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इससे प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं इस असमय की बारशि से खलिहान पर तैयारी के लिए रखी धान की फसल भींग गयी है. इससे तैयारी करने में काफी परेशानी होगी. ठंड ने लोगों को घर से निकलना मुश्किल कर […]
सन्हौला. सोमवार को हल्की बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इससे प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं इस असमय की बारशि से खलिहान पर तैयारी के लिए रखी धान की फसल भींग गयी है. इससे तैयारी करने में काफी परेशानी होगी. ठंड ने लोगों को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. बाजार में भी चहल पहल कम हो गयी है. लोगों ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुहए अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. बीडीओ ने बताया कि अलाव की व्यवस्था की जायेगी.