सेंट पॉल स्कूल में समय से आये बच्चे
संवाददाताभागलपुर : नाथनगर सीटीएस रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल में मंगलवार को सभी स्टूडेंट्स समय से स्कूल पहुंचे. सोमवार को 50 से अधिक बच्चों को देर से आने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. बच्चों के अभिभावकों ने करीब घंटे भर गेट पर हंगामा किया था. वह बार-बार स्कूल से बच्चों […]
संवाददाताभागलपुर : नाथनगर सीटीएस रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल में मंगलवार को सभी स्टूडेंट्स समय से स्कूल पहुंचे. सोमवार को 50 से अधिक बच्चों को देर से आने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. बच्चों के अभिभावकों ने करीब घंटे भर गेट पर हंगामा किया था. वह बार-बार स्कूल से बच्चों को क्लास व टेस्ट परीक्षा में शामिल होने देने की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्हें वापस घर लौटा दिया गया था. स्कूल के प्राचार्य फादर बासिल माइकल क्वाड्रेस ने बताया कि एक दिन अनुशासन फॉलो कराने से मंगलवार को बच्चे समय से आये. गत जुलाई में भी इसी तरह बच्चों के लेट आने की आदत सुधारी गयी थी.