किशोर वैज्ञानिक बने बांका के अंकित
फोटो : सिटी में स्कैनभागलपुर. भारत सरकार की ओर से आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2014 की परीक्षा में बांका के जोगडीहा स्थित रैनियाया गांव के अंकित कुमार ने 12 वां स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा में वैज्ञानिक बनने की चाह रखनेवाले छात्र भाग लेते हैं. सत्र 2012-14 में भागलपुर के सत्यम वेब इंस्टीट्यूट के […]
फोटो : सिटी में स्कैनभागलपुर. भारत सरकार की ओर से आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2014 की परीक्षा में बांका के जोगडीहा स्थित रैनियाया गांव के अंकित कुमार ने 12 वां स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा में वैज्ञानिक बनने की चाह रखनेवाले छात्र भाग लेते हैं. सत्र 2012-14 में भागलपुर के सत्यम वेब इंस्टीट्यूट के छात्र अंकित की सफलता से संस्थान परिवार हर्षित है. संस्थान के एकेडमिक निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि अंकित की सबसे बड़ी खासियत है कि वह किसी भी विषय को याद करने से पहले टूल्स तैयार करता है, जो उन्हें आसानी से याद करने में काफी मदद करता है. उक्त उपलब्धि उसकी मेहनत का परिणाम है.