राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 19 से, मुख्य सचिव करेंगे उद्घाटन

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला प्रशासन व जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसंबर से राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता होगी. जिला स्कूल मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य सचिव सह राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह करेंगे. मंगलवार को प्रतियोगिता आयोजन को लेकर विभिन्न प्रायोजकों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला प्रशासन व जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसंबर से राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता होगी. जिला स्कूल मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य सचिव सह राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह करेंगे. मंगलवार को प्रतियोगिता आयोजन को लेकर विभिन्न प्रायोजकों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बैठक की. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आने वाले खिलाडि़यों की व्यवस्था व समुचित सुविधा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सभी के बीच कार्यों का बंटवारा भी किया गया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार सहित एनटीपीसी, बैंक ऑफ इंडिया, बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version