40 हेडमास्टर कक्ष व 241 शौचालय निर्माण लंबित
-विभिन्न प्रखंडों के प्रधानों के साथ डीपीओ ने की समीक्षा-31 दिसंबर को होगी अंतिम समीक्षा, लापरवाही होने पर कार्रवाई भीफोटो : मनोज-4वरीय संवाददाता भागलपुरजिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 241 शौचालयों का निर्माण कार्य लंबित है. 35 से 40 प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद […]
-विभिन्न प्रखंडों के प्रधानों के साथ डीपीओ ने की समीक्षा-31 दिसंबर को होगी अंतिम समीक्षा, लापरवाही होने पर कार्रवाई भीफोटो : मनोज-4वरीय संवाददाता भागलपुरजिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 241 शौचालयों का निर्माण कार्य लंबित है. 35 से 40 प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद 85 प्रधानाध्यापक कक्ष अभी भी फिनिशिंग स्टेज में है. इसे लेकर मंगलवार को स्कूलों के प्रधानों के साथ डायट परिसर स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में डीपीओ नसीम अहमद ने बैठक की. प्रधानों के साथ साइटवाइज समीक्षा की गयी. जिन स्कूलों में प्रधान कक्ष फिनिशिंग लेवल में है, उनके प्रधानों को 31 जनवरी से पहले निर्माण पूर्ण कर उपयोगिता देने का निर्देश दिया गया. अगले दो दिनों में उसका एमबी बुक करा समायोजन किया जायेगा. जहां प्रधान कक्ष निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां अगले तीन दिनों में कार्य प्रारंभ कर कार्यालय को सूचित करने को कहा गया है. 15 जनवरी तक उसे पूर्ण करा फोटोग्राफ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. जहां शौचालय निर्माण पूर्ण हो गया है और उपयोगिता कार्यालय को नहीं भेजा है, वे 25 दिसंबर तक उपयोगिता व फोटोग्राफ कार्यालय को भेजेंगे. इस कार्य में साइट वाइज तकनीकी पर्यवेक्षक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित प्रधानाध्यापक को सहयोग करेंगे. अंतिम समीक्षा 31 दिसंबर को होगी. इसमें कार्यालय द्वारा सहायक व कनीय अभियंता या तकनीकी पर्यवेक्षक की उदासीनता देखी जायेगी, तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.