बैंक अधिकारियों ने निकला कैंडल मार्च

-आज वेतन समझौता को लेकर है वार्ता -वार्ता विफल होने पर तीन दिनों की हड़ताल पर जा सकते हैं बैंक अधिकारी संवाददाता, भागलपुर वेतन समझौता में आइबीए की ओर से अनावश्यक विलंब करने और अडि़यल रुख अपनाने के विरोध में बैंक अधिकारियों ने मंगलवार को बैंक अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च एआइबीओसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

-आज वेतन समझौता को लेकर है वार्ता -वार्ता विफल होने पर तीन दिनों की हड़ताल पर जा सकते हैं बैंक अधिकारी संवाददाता, भागलपुर वेतन समझौता में आइबीए की ओर से अनावश्यक विलंब करने और अडि़यल रुख अपनाने के विरोध में बैंक अधिकारियों ने मंगलवार को बैंक अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च एआइबीओसी बैनर तले घंटा घर चौक से खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक होकर रेलवे स्टेशन चौक पहुंचा. इसमें 250 से ज्यादा बैंककर्मी शामिल हुए. कैंडल मार्च के दौरान आइबीए और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राहकों की असुविधा का ख्याल कर बैंककर्मी केवल कैंडिल मार्च के जरिये अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार से वेतन समझौता की वार्ता पुन: प्रारंभ हो रही है. वार्ता विफल होती है, तो आगे आने वाले दिनों में बैंक अधिकारी तीन दिनों की हड़ताल पर जा सकते हैं. मौके पर इलाहाबाद बैंक के अभिनव कुमार, यूको बैंक के पंकज कुमार, रवि रंजन के साथ केनरा बैंक के तापस चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version