दो सप्ताह रहसकता है बिजली संकट

भागलपुर: झारखंड चुनाव को लेकर भागलपुर की बिजली आपूर्ति 60 की जगह 30 मेगावाट हो गयी है. इससे शहर में बिजली संकट गहरा गया है. यह स्थिति 30 दिसंबर तक बनी रह सकती है. मंगलवार को पूरे दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्र को कट-कट कर बिजली मिली. अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ी, तो बांका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 2:43 AM

भागलपुर: झारखंड चुनाव को लेकर भागलपुर की बिजली आपूर्ति 60 की जगह 30 मेगावाट हो गयी है. इससे शहर में बिजली संकट गहरा गया है. यह स्थिति 30 दिसंबर तक बनी रह सकती है. मंगलवार को पूरे दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्र को कट-कट कर बिजली मिली. अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ी, तो बांका की बिजली से शहर को मेंटेन किया जा सकता है. इस पर विचार किया जा रहा है.

विक्रमशिला फीडर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफारमर के अर्थ वायर बदलने को लेकर विक्रमशिला फीडर की बिजली करीब पांच घंटे बंद रही. हालांकि अर्थ वायर का काम तीन घंटे तक चला, लेकिन आवंटन में कटौती से दो घंटे रोटेशन के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इससे दक्षिणी शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई.

कारण : एनएटीपीसी से कहलगांव ग्रिड के बीच ट्रांसमिशन लाइन का तार बदला जा रहा है. इसको लेकर कहलगांव और ललमटिया को एनटीपीसी से सीधी आपूर्ति बंद है. भागलपुर सबौर ग्रिड से ललमटिया और कहलगांव को आपूर्ति की जा रही है. इससे भागलपुर की बिजली आपूर्ति आधी हो गयी है.

चुनाव आयोग के निर्देश पर 24 दिसंबर तक भागलपुर से बिजली झारखंड को उपलब्ध करायी जायेगी.एनटीपीसी और कहलगांव के बीच तार बदलने का काम 30 दिसंबर तक पूरा होगा.इस दौरान बांका की बिजली से शहर की बिजली मेंटेंन किया जायेगी.

गोपाल सिंह परमार

विद्युत अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन)

Next Article

Exit mobile version