दो वारंटी गिरफ्तार, एक को जेल
सन्हौला. सन्हौला थाना क्षेत्र के भुडि़या और महदेवापुर गांव में बुधवार को सन्हौला पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी महदेवापुर गांव निवासी तारकेश्वर तांती व भुडि़या गांव निवासी भिखारी को गिरक्तार कर लिया. तारकेश्वर को जेल भेज दिया गया, जबकि भिखारी को रिकॉल प्रस्तुत करने पर छोड़ दिया गया.
सन्हौला. सन्हौला थाना क्षेत्र के भुडि़या और महदेवापुर गांव में बुधवार को सन्हौला पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी महदेवापुर गांव निवासी तारकेश्वर तांती व भुडि़या गांव निवासी भिखारी को गिरक्तार कर लिया. तारकेश्वर को जेल भेज दिया गया, जबकि भिखारी को रिकॉल प्रस्तुत करने पर छोड़ दिया गया.