पर्यावरण यात्रा का तीसरा दिन
संवाददाता, भागलपुरसामाजिक संस्था परिधि की ओर से पर्यावरण यात्रा के तीसरे दिन बिहपुर में नाटक का मंचन किया गया. यहां पर एक था राजा, एक थी रानी एवं मुझे नाम दो नाटक का मंचन कर गंगा प्रदूषण, जल, जंगल व जमीन का भयानक दोहन आदि पर प्रकाश डाला गया. इसी दौरान पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा […]
संवाददाता, भागलपुरसामाजिक संस्था परिधि की ओर से पर्यावरण यात्रा के तीसरे दिन बिहपुर में नाटक का मंचन किया गया. यहां पर एक था राजा, एक थी रानी एवं मुझे नाम दो नाटक का मंचन कर गंगा प्रदूषण, जल, जंगल व जमीन का भयानक दोहन आदि पर प्रकाश डाला गया. इसी दौरान पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर कुश, गंगेश, रेणु, दुर्गा, लखन, रामचरित्र यादव, विक्रम, अजय आदि उपस्थित थे.