नगर निगम एक हजार दुकानों का निर्माण करेगा
–लोगों को मिलेगा रोजगार – सभी वार्ड में निगम की जमीन पर बनाये जायेंगे दुकान- नये साल से इस योजना पर होगा काम शुरू- मेयर, नगर आयुक्त व पार्षदों ने वार्ड में निगम की जमीन का किया मुआयना – फोटो हैसंवाददाताभागलपुर : शहर के गरीब शिक्षित बेरोजगार के लिए नगर निगम रोजगार मुहैया करायेगा. निगम […]
–लोगों को मिलेगा रोजगार – सभी वार्ड में निगम की जमीन पर बनाये जायेंगे दुकान- नये साल से इस योजना पर होगा काम शुरू- मेयर, नगर आयुक्त व पार्षदों ने वार्ड में निगम की जमीन का किया मुआयना – फोटो हैसंवाददाताभागलपुर : शहर के गरीब शिक्षित बेरोजगार के लिए नगर निगम रोजगार मुहैया करायेगा. निगम के सभी 51 वार्ड में एक हजार दुकानों का निर्माण कराया जायेगा. प्ि मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि नये साल में इस योजना पर काम भी शुरू हो जायेगा. सभी 51 वार्ड में पार्षद निगम की जमीन चिह्नित कर मेयर को जानकारी देंगे. मेयर ने इस मामले में निर्देश दिया है. वार्ड में कितनी दुकानों का निर्माण होगा यह उस वार्ड की जमीन की उपलब्धता पर निर्भर होगा. दुकान निर्माण को लेकर बुधवार को मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, नगर सचिव देवेंद्र सुमन व पार्षदों ने स्थल निरीक्षण किया. मायागंज व खंजरपुर चौक पर दुकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मेयर ने बताया कि मायागंज अस्पताल के सामने निगम की जमीन पर ग्राउंड व प्रथम तल पर दुकान का निर्माण व द्वितीय तल पर लोगों के ठहरने व सोने की व्यवस्था की जायेगी ताकि अस्पताल आनेवाले मरीजों के परिजनों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े. वहीं नगर आयुक्त ने निगम अभियंता हरेराम चौधरी को निर्देश दिया कि जल्द दुकान के लिए प्राक्कलन तैयार करें. निरीक्षण में पार्षद दीपक कुमार साह, मो मेराज, संजय कुमार सिन्हा, रंजन सिंह आदि थे.