एसबीआइ का कैशियर गिरफ्तार
लखीसराय की एडीबी शाखा में था कार्यरतबैंक बंद होने के बाद नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तारहिसुआ ब्रांच से सात लाख धोखाधड़ी करने का है आरोपप्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय एसबीआइ एडीबी शाखा में कैशियर पद पर कार्यरत नालंदा निवासी सुबोध कुमार सिन्हा को बुधवार को नरहट थाना (नवादा) की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. श्री सिन्हा पर हिसुआ […]
लखीसराय की एडीबी शाखा में था कार्यरतबैंक बंद होने के बाद नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तारहिसुआ ब्रांच से सात लाख धोखाधड़ी करने का है आरोपप्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय एसबीआइ एडीबी शाखा में कैशियर पद पर कार्यरत नालंदा निवासी सुबोध कुमार सिन्हा को बुधवार को नरहट थाना (नवादा) की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. श्री सिन्हा पर हिसुआ में कार्य करने के दौरान सात लाख के धोखा धड़ी का आरोप है. नवादा पुलिस ने श्री सिन्हा को बैंक बंद होने के बाद बैंक के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. अग्रिम जमानत हो चुकी है रद्दटाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नवादा पुलिस ने कैशियर श्री सिन्हा को गिरफ्तार किया है. इन पर नवादा जिले के नरहट थाना के कांड संख्या 86/14 के तहत किसी विद्यालय के विकास मद की लगभग सात लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले जाने का आरोप है. इनकी नवादा जिला जज के यहां से अग्रिम जमानत रद्द हो चुकी है. इन पर धारा 409, 420, 467, 468, 476 के तहत मामला दर्ज है. नवादा पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पर इसके अलावा भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं कैशियर के गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिलते ही बैंक सभी कर्मी टाउन थाना पहुंचे.