हाइटेशन तार के शार्ट सर्किट से निकलती चिंगारी

कहलगांव. कहलगांव के महेशामंुडा गांव में लगाये गये कवरयुक्त हाइटेंशन तार में चिंगारी निकलने से महादलितों के फूस के घरों पर खतरे की आशंका है. दो दिन पूर्व भी इस तार से निकली चिंगारी बसंत रविदास व रामेश्वर रविदास के फूस के घरों के ऊपर गिर गयी. किसी तरह छप्पर के जलते फूस को खीचकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

कहलगांव. कहलगांव के महेशामंुडा गांव में लगाये गये कवरयुक्त हाइटेंशन तार में चिंगारी निकलने से महादलितों के फूस के घरों पर खतरे की आशंका है. दो दिन पूर्व भी इस तार से निकली चिंगारी बसंत रविदास व रामेश्वर रविदास के फूस के घरों के ऊपर गिर गयी. किसी तरह छप्पर के जलते फूस को खीचकर सड़क पर फेंका गया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग बिल्कुल भयभीत है, क्योंकि अचानक तार विधकता है और तार के कवर गल-गल कर चिंगारी के रूप में नीचे गिरता है जिससे नीचे फूंस के छप्परों वाले घरों पर आगजनी का खतरा मंडरा रहा है. पंचायत के सरपंच मो शम्स आलम ने बताया कि कई बार आवेदन वर्तमान के बीडीइसीपीएल कंपनी को देकर तार बदलवाने की शिकायत की गयी लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने अपने से चंदा कर जिस जगह शार्ट सर्किट होता है उस जगह के दोनों तारों को अलग-अलग कर उसके बीच विद्युतरोधी पदार्थों को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version