नया बाजार एसबीआइ शाखा का उद्घाटन, पहले दिन 20 ने खुलवाये खाते

तस्वीर: मनोज – नये वर्ष में मशीन से पैसे की जमा-निकासी की शुरू होगी सुविधा वरीय संवाददाता, भागलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 44 वीं शाखा नया बाजार में खोल दिया. बुधवार को बैंक की शाखा का उद्घाटन पटना मुख्य शाखा नेटवक-1 के महाप्रबंधक अभिजीत दत्ता ने किया. उन्होंने ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

तस्वीर: मनोज – नये वर्ष में मशीन से पैसे की जमा-निकासी की शुरू होगी सुविधा वरीय संवाददाता, भागलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 44 वीं शाखा नया बाजार में खोल दिया. बुधवार को बैंक की शाखा का उद्घाटन पटना मुख्य शाखा नेटवक-1 के महाप्रबंधक अभिजीत दत्ता ने किया. उन्होंने ग्राहकों को अति आधुनिक बैंकिंग सुविधा देने के अलावा नये वर्ष में मशीन से पैसे की जमा-निकासी की सुविधा शाखा से शुरू होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वित्तीय लेन-देन में आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, जिससे बैंक में आने वाले ग्राहकों को कतार में लगना नहीं पड़े, बल्कि उनका बैंकिंग कार्य चंद मिनटों में निबट जाये. इसमें कैश डिपोजिट मशीन तथा सेल्फ कियोस्क तकनीक ग्राहकों को जमा-निकासी जैसी जटिल प्रक्रिया से छुटकारा दिला सकेंगे. बैंक के शाखा प्रबंधक विकासेंदु ठाकुर ने कहा कि शाखा के पहले दिन के कामकाज में 20 ग्राहकों ने खाता खोलने के संबंध में आवेदन दिये. बैंक ने अपने कार्यक्रम के दौरान मदन बिहारी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को स्वेटर बांटे. मौके पर बैंक के भागलपुर अंचल के उप महाप्रबंधक रवींद्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन कुमार सिंह, सहायक राजेश कुमार पांडेय, रजनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version