पछिया हवा से कनकनी बढ़ी

संवाददाताभागलपुर : दिसंबर महीने में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी दिन में धूप, किसी दिन बारिश, कभी तेज सर्द हवाएं तो कभी कनकनी. सोमवार, मंगलवार के बाद बुधवार को भी पछिया हवाओं ने ठंड में बिसबिसी व कनकनी बढ़ा दी. बुधवार को बारिश तो नहीं हुई पर सूरज की लुका छिपी होती रही. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

संवाददाताभागलपुर : दिसंबर महीने में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी दिन में धूप, किसी दिन बारिश, कभी तेज सर्द हवाएं तो कभी कनकनी. सोमवार, मंगलवार के बाद बुधवार को भी पछिया हवाओं ने ठंड में बिसबिसी व कनकनी बढ़ा दी. बुधवार को बारिश तो नहीं हुई पर सूरज की लुका छिपी होती रही. इस कारण थोड़ी देर रही धूप में लोग गरमी नहीं महसूस पाये. ठंड की रही सही कसर पछिया सर्द हवाओं ने पूरी की. ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया. शाम ढलते जल्द ही लोग घरों में की ओर लौट पड़े. सुबह में लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही हवा ने ठंड में इजाफा कर दिया. स्कूली बच्चों को खासकर ज्यादा परेशानी हुई. दोपहर में सूर्य भगवान के दर्शन तो हुए, लेकिन तापमान में धूप का असर नहीं दिखा. ठंड के चलते देर शाम दुकानें भी बंद हो गयी. शहरी क्षेत्र में हवा की गति कुछ कम रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों व खुले स्थानों पर इसकी गति तेज थी. इस वजह से शहरी क्षेत्र की अपेक्षा गांवों में ठंड का ज्यादा असर हुआ. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 19.8 रहा, जबकि बीएयू, सबौर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version