12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
फोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में सोमवार को विदाई समारोह हुआ.12वीं के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विदाई दी. प्राचार्य डॉ डीएन झा ने कहा कि दिमाग व शरीर को मजबूत बना कर ही व्यक्तित्व का विकास संभव है. डॉ फारुक अली ने कहा कि छात्र-छात्राओं की तरक्की […]
फोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में सोमवार को विदाई समारोह हुआ.12वीं के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विदाई दी. प्राचार्य डॉ डीएन झा ने कहा कि दिमाग व शरीर को मजबूत बना कर ही व्यक्तित्व का विकास संभव है. डॉ फारुक अली ने कहा कि छात्र-छात्राओं की तरक्की से ही शिक्षकों की पहचान होती है. अतिथियों का स्वागत हिमांशु व कार्यक्रम का संचालन सानिया सरवर ने किया. नेहा, कोमल, शेखर, विशांत, सजल, सत्यम कुमार ने विभाग में मिले अनुभव बांटे. संदीप सौरभ, सालेहा सलाहउद्दीन, कौशलेंद्र कुमार, आकांक्षा सिंह ने गीत पेश किया. सुषमा, सानिया, आकांक्षा ने तुमको भी खबर, हमको भी है पता, हो रहा है जुदा, दोनों का रास्ता…समूह गीत पेश किया. अध्यक्षता डॉ केसी मिश्रा ने की. इस मौके पर डॉ निखत खानम, गोवर्धन दास, राजेश दास, डॉ पुष्पा दुबे, डॉ डीएन चौधरी, मंजर आलम, बी मुमताज, ओम प्रकाश झा, इंतखाब, बलराम सिंह आदि मौजूद थे.