profilePicture

छह फीट का तुलसी पौधा बना आश्चर्य का कारण

फोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरचंपानाला पुल के समीप मिर्जापुर संत नगर में इन दिनों तुलसी का पौधा चर्चा का कारण बना हुआ है. इसका कारण पंडित महेंद्र नारायण शरण के घर लगे तुलसी के पौधे की लंबाई है. इस तुलसी के पौधे की लंबाई छह फीट से अधिक है. ज्यों-ज्यों लोगों के बीच यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

फोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरचंपानाला पुल के समीप मिर्जापुर संत नगर में इन दिनों तुलसी का पौधा चर्चा का कारण बना हुआ है. इसका कारण पंडित महेंद्र नारायण शरण के घर लगे तुलसी के पौधे की लंबाई है. इस तुलसी के पौधे की लंबाई छह फीट से अधिक है. ज्यों-ज्यों लोगों के बीच यह बात फैल रही है, त्यों-त्यों पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. लोगों का मानना है तुलसी का पौधा समृद्धि का प्रतीक है. इतना बड़ा पौधा होना और समृद्धि प्रदान कर रहा है. पंडित महेंद्र का कहना है दो वर्ष पहले पिता स्वर्गीय जागेश्वर दास की सलाह पर इस पौधा को लगाया था. दो वर्ष में पांच से छह फीट का तुलसी का पौधा हो गया. रोजाना सामान्य रूप से पूजा करते रहे. इन दिनों तुलसी के पौधे की पूजा करने के लिए दो गच्छी, मिर्जापुर, मथुरापुर आदि स्थानों के लोग आने लगे हैं. पिता महंत जागेश्वर दास के कहने पर ही तुलसी का पौधा लगाया था. उन्होंने कहा था जिस प्रकार से माता-पिता की सेवा करते हो, उसी प्रकार तुलसी की सेवा करो. अब पिता इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके अनुसरण करने पर यह फल मिला. बिना तुलसी की पूजा-अर्चना किये भोजन ग्रहण नहीं करते हैं.

Next Article

Exit mobile version