विधायक के पेट्रोप पंप लूटने की थी योजना!

– मामला कचहरी चौक के नाले से तीन बम की बरामदगी का- मामले में अपराधी कन्हैया यादव गैंग की संलिप्तता का खुलासासंवाददाता, भागलपुर. कचहरी चौक के पास दो दिसंबर को एक नाले से मिले तीन जिंदा बम मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. अपराधी कन्हैया यादव व उसका गैंग बम लेकर कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:03 AM

– मामला कचहरी चौक के नाले से तीन बम की बरामदगी का- मामले में अपराधी कन्हैया यादव गैंग की संलिप्तता का खुलासासंवाददाता, भागलपुर. कचहरी चौक के पास दो दिसंबर को एक नाले से मिले तीन जिंदा बम मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. अपराधी कन्हैया यादव व उसका गैंग बम लेकर कचहरी चौक पहुंचा था. कचहरी चौक स्थित विधायक अजीत शर्मा के पेट्रोल पंप पर बम से हमला कर लुटने की योजना थी, लेकिन ऐन मौके पर अपराधियों की मंशा पर पानी फिर गया. भागने के क्रम में अपराधियों ने तीनों बम को नाले में सड़क किनारे फेंक दिया. हाल ही में कन्हैया यादव जेल से निकला है. जेल में भी उसने एक कैदी पर हमला कर दिया था. बैंक लूट, डकैती, हत्या जैसे कई संगीन वारदातों में कन्हैया यादव और उसका गैंग संलिप्त रहा है.पड़ोसी जिला बांका, गोड्डा में भी कन्हैया पर मामले दर्ज हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पंप लूट की योजना विफल होने के बाद गैंग के अपराधी फिर किसी बड़े लूट की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. मनाली चौक पर मंगलवार को रेलवे के कैशियर विनोद कुमार वर्मा से लूट का प्रयास इसी की परिणति है. इस मामले में अपराधियों की रेकी में थोड़ी चूक हो गयी और उन्हें लगा कर बैंक से कैशियर पैसे लेकर निकल रहे हैं, जबकि कैशियर पहले से 40 लाख रुपये कैश बैंक में जमा कर चुके थे. भागलपुर पुलिस कन्हैया यादव की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version