19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला कांस्टेबल समेत 231 कोरोना पॉजिटिव

दो महिला कांस्टेबल समेत 231 कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर : जिले में पैंडिंग सैंपल की जांच रिपोर्ट दो दिनों में आ गयी है. दो दिनों में जिले में कुल 231 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार मिले. इस संख्या में शहरी क्षेत्र के 20 लोग शामिल हैं. शनिवार को जिले में 54 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए, तो रविवार को 177 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. सिविल सर्जन के अनुसार 10 से 14 अगस्त के बीच लिये गये सैंपल की रिपोर्ट आयी है. जिनका सैंपल पैंडिग था उनमें कोरोना का लक्षण पहले से मौजूद था. रविवार को एक साथ इन सभी की रिपोर्ट आयी. रविवार को कोरोना संक्रमितों का विस्फोट हो गया. संभावना है सोमवार से यह आंकड़ा कम हो जायेगा. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4151 हो गयी है. अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. 3176 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 927 हो गया है.

दो महिला कांस्टेबल पॉजिटिव

पुलिस लाइन की 27 व 28 साल की दो महिला पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिली है. रामसर कुम्हार टोली में 45 साल के युवक व उसकी 39 साल की पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी. जबकि, जीरोमाइल की 40 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय किशोर, मशाकचक के 36 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को जिले में कुल 1795 लोगों की एंटीजन रैपिड किट से कोरोना जांच हुई. 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें सदर अस्पताल में 12, कहलगांव में 04, नवगछिया में 04, हुसैनाबाद, इस्माइलपुर, सुलतागंज, गोपालपुर में एक-एक मरीज, पीरपैंती में 02 और सन्हौला में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन सभी जगह आरटीपीसीआर जांच के लिए कुल 47 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी है.

रविवार को एंटीजन जांच में मिले पॉजिटिव

रविवार को जिले में एंटीजन किट से कोरोना जांच की गयी, जिसमें तिलकामांझी हटिया रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में एक, सदर अस्पताल में 17, कहलगांव में 06, नवगछिया में 03, नाथनगर में 02, सुलतानगंज में 01, शाहकुंड में 02, गोपालपुर में 02, हुसैनाबाद में 01, रकाबगंज में 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

बूढ़ानाथ में सास-ससुर व पुत्रवधू पॉजिटिव

बूढ़ानाथ में 70 साल के बुजुर्ग, उनकी 62 वर्षीया पत्नी और 21 वर्षीय पुत्रवधू कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बूढ़ानाथ के ही 24 साल का युवक भी कोरोना का शिकार हो गया है. एक अपार्टमेंट के बड़ी पोस्ट ऑफिस का 35 साल का युवक कोरोना का शिकार हो गया है. झौव्वा कोठी के 20 वर्षीय युवक, साहेबगंज के 39 वर्षीय युवक, परबत्ती के 42 वर्षीय, मिरजानहाट के 26 वर्षीय युवक, खरमनचक के 14 वर्षीय किशोर, अलीगंज के 55 वर्षीया महिला व जोगसर की 21 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव हो गयी है.

मोबाइल वैन से जांच कराने आ रहे हैं मरीज

विभाग ने मोबाइल वैन से जांच आरंभ किया है. वैन में एंटीजन रैपिड किट के साथ लैब टेक्निशियन भी रहते हैं. जो लोग सदर अस्पताल या अन्य केंद्रों में आकर जांच कराने से परहेज करते हैं. वह वैन में आकर आराम से जांच करा रहे हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें