मुखिया पति से मारपीट, बाराहाट रोड पांच घंटा जाम

कहलगांव. सलेमपुर सैनी की मुखिया पति जयकरण दास के साथ वार्ड सदस्य राजेंद्र यादव ने मारपीट की 20 हजार रुपये लेकर भाग गया. इसकी सूचना मिलने पर मुखिया प्रीति सागर पम्मी ने सड़क पर दरी बिछा बैठ गयी व गाड़ी को तिरछा कर कहलगांव-बाराहाट रोड दिन के तीन बजे से रात के 8.20 बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 2:01 AM

कहलगांव. सलेमपुर सैनी की मुखिया पति जयकरण दास के साथ वार्ड सदस्य राजेंद्र यादव ने मारपीट की 20 हजार रुपये लेकर भाग गया. इसकी सूचना मिलने पर मुखिया प्रीति सागर पम्मी ने सड़क पर दरी बिछा बैठ गयी व गाड़ी को तिरछा कर कहलगांव-बाराहाट रोड दिन के तीन बजे से रात के 8.20 बजे तक जाम कर दिया व राजेंद्र यादव की गिरफ्तारी की मांग करने लगी. सूचना पर कहलगांव के थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, शिवनारायणपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार, बाराहाट थाना प्रभारी नीरज तिवारी जाम स्थल पर पहंुच जाम छुड़ाने का प्रयास किया. एसडीओ व एएसपी ने मांगों का लिखित आवेदन लेकर जाम को 8.20 बजे हटवा परिचालन चालू कराया. जाम से दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी थी. डीलर की जांच करने पहंुचे पदाधिकारी कहलगांव.सलेमपुर पंचायत के लालापुर स्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर गणेश साह के यहां उठाव, वितरण पंजी की जांच करने बीडीओ, एमओ, एडीएसओ एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी पहंुचे व जांच की. बीडीओ ने बताया कि डीलर ने मंगलवार को 2800 लीटर केरोसिन का उठाव किया . पंजी में भी स्टाक 2800 है, लेकिन जांच करने पर 10 ड्राम 220 लीटर व 50 लीटर के दो गैलन मिला. कुल 2400 लीटर तेल की उपलब्धता पायी गयी.

Next Article

Exit mobile version