ऑनलाइन भी मिलेगी डाक बम की परची
।। संजय निधि ।। भागलपुर : श्रवणी मेला के दौरान डाक कांवरियों को जिला प्रशासन की ओर से हाइटेक सुविधा दी जायेगी. अन्य राज्यों एवं दूसरे देश से आने वाले डाक कांवरिया इस वर्ष अपना पंजीकरण ऑनलाइन करा सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने श्रवणी मेला की वेबसाइट जारी की है, जिस पर लॉग […]
।। संजय निधि ।।
भागलपुर : श्रवणी मेला के दौरान डाक कांवरियों को जिला प्रशासन की ओर से हाइटेक सुविधा दी जायेगी. अन्य राज्यों एवं दूसरे देश से आने वाले डाक कांवरिया इस वर्ष अपना पंजीकरण ऑनलाइन करा सकते हैं.
इसके लिए जिला प्रशासन ने श्रवणी मेला की वेबसाइट जारी की है, जिस पर लॉग ऑन करके ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है. इसके अलावा पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी सुलतानगंज में तीन जगहों पर डाक बम पहचान पत्र की परची का वितरण किया जायेगा. सुलतानगंज में लगने वाले श्रवणी मेला में कई देश से श्रद्धालु आते हैं और यहां से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) जाते हैं.
इस मेला में जहां रोजाना करीब एक लाख साधारण कांवरिया जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना होते हैं, वहीं प्रतिदिन औसतन 15 से 25 हजार डाक कांवरिया भी गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना होते हैं. डाक कांवरियों को 24 घंटा के अंदर बाबाधाम में जल चढ़ाना होता है. उनके इस कठिन तप के लिए प्रशासन की ओर से उन्हें कुछ सुविधा भी मुहैया करायी जाती है और उनकी पहचान के लिए परची निर्गत की जाती है, ताकि उसी आधार बाबाधाम में जल चढ़ाने के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाये.
पिछले वर्ष की भांति इस बार भी डाक कांवरियों के लिए पहचान पत्र की परची सीढ़ी घाट, सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सुलतानगंज थाना में रोस्टर के अनुसार वितरित करने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन इस बार डाक कांवरिया ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
भी इच्छुक व्यक्ति डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रवणीमेला डॉट कॉम पर लॉग ऑन कर ऑन लाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा इस वर्ष डाक परची क्रमांकित रहेगी एवं उसके पीठ पर जिला के महत्वपूर्ण व आपातकालीन फोन नंबर प्रिंटेड रहेगा. मेला के दौरान डाक परची का मुद्रण करवा कर निर्धारित स्थल पर वितरण के लिए रोस्टर डय़ूटी निकालने का दायित्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है.
– श्रवणी मेला
* डाक कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने उठाये कदम
* इस बार भी तीन जगहों पर मिलेगी डाक बम पहचान पत्र की परची