कृषि में ईधन संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण
प्रतिनिधि,सबौर. कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को कृषि में ईधन संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने की. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में मजदूर की कमी कम श्रम, समय, लागत व अधिक लाभ के मद्देनजर कृषि यंत्रों का महत्व काफी बढ़ गया […]
प्रतिनिधि,सबौर. कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को कृषि में ईधन संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने की. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में मजदूर की कमी कम श्रम, समय, लागत व अधिक लाभ के मद्देनजर कृषि यंत्रों का महत्व काफी बढ़ गया है. इन यंत्रों के संचालन में ईंधन एक प्रमुख अंग है. यंत्रों की मरम्मत, रखरखाव व प्रबंधन का ज्ञान जरूरी है. ईं पंकज कुमार ने किसानों को आइएसआइ मार्क व अधिक चौड़े मुंह वाले फुट वॉल्व का प्रयोग करने से 10 प्रतिशत ईंधन की बचत होती है. धुंआ छोड़ने वाला ट्रैक्टर में ज्यादा ईंधन की खपत होती है. इंजन के हॉर्स पावर के अनुरूप ही साजोसामान का उपयोग करे. डॉ ममता कुमारी ने ईंधन बचाने के लिए पेड़ पौधे में टपक सिंचाई इस्तेमाल करने की सलाह दी. मौके पर डॉ संजीव कुमार, डॉ मौर्य, डॉ ज्याउल होदा सहित 30 किसान उपस्थित थे.