फोटो- भगवान भरोसे रहा सेतु का ट्रैफिक सिस्टम

तस्वीर: मनोज – विक्रमशिला सेतु पर जाम से नहीं मिल रहा लोगों को निजात – पुलिस की तैनाती को लेकर भी नहीं हुई कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर बृहस्पतिवार को भी ट्रैफिक की आवाजाही भगवान भरोसे ही रही. लगातार झेल रहे जाम से लोगों को पूरी तरह निजात नहीं मिल पा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

तस्वीर: मनोज – विक्रमशिला सेतु पर जाम से नहीं मिल रहा लोगों को निजात – पुलिस की तैनाती को लेकर भी नहीं हुई कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर बृहस्पतिवार को भी ट्रैफिक की आवाजाही भगवान भरोसे ही रही. लगातार झेल रहे जाम से लोगों को पूरी तरह निजात नहीं मिल पा रहा है. इस ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की दिशा में पुलिस की तैनाती पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सुबह 11 बजे तक सेतु पर जाम में स्कूल जानेवाली बसें भी फंसी हुई नजर आयीं. सड़क पर दिखी अव्यवस्थाएं विक्रमशिला सेतु की ओर जानेवाली सड़कों पर स्थिति जस की तस रही. सड़क के दोनों ओर ट्रकों की अवैध पार्किंग जाम में सहायक हो रहे थे. इन ट्रकों को हटाने को लेकर भी पुलिस ने सुध नहीं ली. सेतु से पहले पुलिस की नहीं हुई तैनाती विक्रमशिला सेतु पर पुलिस की तैनाती को लेकर भी बृहस्पतिवार को कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया, ताकि जाम के दौरान ओवरटेक करनेवाले वाहनों पर लगाम लग सके. वाहन चालक भी बेखौफ ओवरटेक करते हुए नजर आये.

Next Article

Exit mobile version