जाम के खिलाफधरना पर बैठे विधायक , दी आमरण अनशन की चेतावनी

तसवीर -सुरेंद्र – प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कहा 26 तक नहीं हुआ सुधार तो 29 से करेंगे आमरण अनशन- वर्षों से लग रहे जाम को लेकर प्रशासन नहीं है गंभीर, सरकार निकाले ठोस उपाय वरीय संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला पुल और भागलपुर शहर में पिछले कई वर्षों से लग रहे जाम से आजिज बिहपुर के विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

तसवीर -सुरेंद्र – प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कहा 26 तक नहीं हुआ सुधार तो 29 से करेंगे आमरण अनशन- वर्षों से लग रहे जाम को लेकर प्रशासन नहीं है गंभीर, सरकार निकाले ठोस उपाय वरीय संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला पुल और भागलपुर शहर में पिछले कई वर्षों से लग रहे जाम से आजिज बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों के साथ धरना दिया. उन्होंने कहा कि रोज-रोज के महाजाम से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कभी-कभी तो 24 घंटे तक महाजाम लगा रहता है. इस दौरान नवगछिया से भागलपुर आने और भागलपुर से सिलीगुड़ी जाने वाले मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. कई बार उनकी मौत भी जाम में फंस कर हो चुकी है. इतना ही नहीं लगन के दिनों में समय पर लड़की वालों के घर बरात नहीं पहुंच पाती है और विवाह के दिन शादी नहीं हो पाती है. जाम के कारण परीक्षार्थियों की परीक्षा तक छूट जाती है. स्कूली बच्चों को भी जाम के कारण काफी परेशानी होती है. राज्यपाल के नाम प्रमंडलीय आयुक्त को दिये ज्ञापन में विधायक ने कहा है कि इस मामले को लेकर कई बार सकारात्मक कदम उठाया, धरने पर भी बैठा पर अब तक इसका स्थायी निदान नहीं हो पाया है. अगर 26 दिसंबर तक प्रशासन व सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया, तो 29 दिसंबर से आयुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. धरना महानगर अध्यक्ष विजय साह मंतोष कापरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, अल्तमश बिहारी, पंकज कुमार, पूनम चौरसिया,डा. दीपक मिश्र, चंद्र किशोर शर्मा, सच्चिदानंद प्रसाद, पार्षद रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version