आयुष चिकित्सकों का धरना चौथे दिन भी जारी

फोटो विद्यासागर 10- विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने चिकित्सकों का किया समर्थन- भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजीवरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को चौथे दिन भी आयुष चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ एनके यादव भी धरना स्थल पर आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

फोटो विद्यासागर 10- विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने चिकित्सकों का किया समर्थन- भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजीवरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को चौथे दिन भी आयुष चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ एनके यादव भी धरना स्थल पर आये और उनकी मांगों को जायज बताया. उन्होंने सरकार के नीति की आलोचना की और आयुष चिकित्सकों के धैर्य की सराहना की. इधर हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. धरना में सहयोग करनेवालों में भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, निरंजन साहा, देव कुमार पांडेय, रामनाथ पासवान भी शामिल थे. इसके अलावा आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ जयशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार राय, डॉ अखिलेश कुमार विजय, भागलपुर जिला आयुर्वेद सम्मेलन के डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ संत कुमार निराला, डॉ महमूद आलम, डॉ जफर अंसारी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अजय कुमार झा, डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ वरुण कुमार शर्मा, डॉ कमरुल, डॉ फिरोज आलम, डॉ राजशीला, डॉ कल्पना, डॉ राजा राम शर्मा, डॉ शमीम आलम, डॉ जयप्रकाश दास, डॉ अब्दुल हबीब अंसारी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ औरंगजेब अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version