नगर निगम के सफाई कर्मी को चाकू घोपा, गंभीर
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरहबीबपुर थाना क्षेत्र के कासिमबाग चौक के पास गुरुवार सुबह में नगर निगम के सफाई कर्मी प्रदीप कुमार दास को पेट में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया है. चाकू घोंपने का आरोप मोहल्ले के ही चंदन और उसके भाई पर लगा […]
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरहबीबपुर थाना क्षेत्र के कासिमबाग चौक के पास गुरुवार सुबह में नगर निगम के सफाई कर्मी प्रदीप कुमार दास को पेट में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया है. चाकू घोंपने का आरोप मोहल्ले के ही चंदन और उसके भाई पर लगा है. प्रदीप ने बताया कि रात में पहले उसके भाई के साथ मारपीट की गयी थी. पूरा मामला बकरी चोरी से जुड़ा हुआ है. प्रदीप की बकरी चंदन ने चोरी कर ली थी. वह कहने गया था, तो मारपीट की गयी और चाकू घोंप दिया.