31 तक जमा करा दें डीबीटीएल फॉर्म
– डीबीटीएल के बाद एजेंसी में आधार कार्ड बनाने के लिए लगेगा शिविर वरीय संवाददाता, भागलपुर घरेलू गैस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक डीबीटीएल ( डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) फॉर्म 31 दिसंबर तक अपने-अपने एजेंसी में जमा करा दें. इंडेन कंपनी के एरिया मैनेज पुष्कर आनंद ने बताया कि नये साल में […]
– डीबीटीएल के बाद एजेंसी में आधार कार्ड बनाने के लिए लगेगा शिविर वरीय संवाददाता, भागलपुर घरेलू गैस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक डीबीटीएल ( डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) फॉर्म 31 दिसंबर तक अपने-अपने एजेंसी में जमा करा दें. इंडेन कंपनी के एरिया मैनेज पुष्कर आनंद ने बताया कि नये साल में ग्राहकों को सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जायेगी. इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपना एलपीजी अकाउंट को बैंक से लिंक करना होगा. इसके तहत फिलहाल सभी एजेंसियों पर फॉर्म जमा लिया जा रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वह हर हाल में 31 दिसंबर तक अपना फॉर्म जमा करा दें, अन्यथा बाद में गैस पर सब्सिडी प्राप्त करने में परेशानी आ सकती है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस एजेंसी पर इसके लिए अलग काउंटर लगाया गया है. अब इसको लेकर विभिन्न मोहल्लों में शिविर लगाने की भी योजना है. रविवार को इसकी शुरुआत की जायेगी. श्री आनंद ने बताया कि डीबीटीएल के फॉर्म जमा होने के बाद सभी एजेंसी पर आधार कार्ड बनाने के लिए भी शिविर लगाया जायेगा, ताकि जिनके पास अब तक आधार कार्ड नहीं है, उन्हें सुविधा मिल सके.