18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों के बीच मेयर ने वितरित की ट्राइसाइकिल

– फोटोसिटी में हैसंवाददाता,भागलपुर. मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के अंतर्गत गरीब, बेसहारा नि:शक्त लोगों के बीच मेयर दीपक भुवानिया ने गुरुवार को निगम परिसर में ट्राइसाइकिल वितरित की. मेयर ने कहा कि नि:शक्तों को ट्राइ साइकिल वितरण से उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी. यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. आने वाले दिनों में शहर के […]

– फोटोसिटी में हैसंवाददाता,भागलपुर. मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के अंतर्गत गरीब, बेसहारा नि:शक्त लोगों के बीच मेयर दीपक भुवानिया ने गुरुवार को निगम परिसर में ट्राइसाइकिल वितरित की. मेयर ने कहा कि नि:शक्तों को ट्राइ साइकिल वितरण से उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी. यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. आने वाले दिनों में शहर के शहर के सभी नि:शक्तों को ट्राइ साइकिल देने की कोशिश की जायेगी. मौके पर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद मो फकरे आलम, महेंद्र पासवान, नीलकमल, मो मेराज, संजय कुमार सिन्हा, प्रमिला देवी, नुजहत परवीन, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम आदि मौजूद थे. पार्षद एक सप्ताह में वार्ड की खाली जमीन की दें जानकारी मेयर ने बताया कि सभी 51 वार्ड में बनने वाली दुकान के लिए सभी पार्षदों से कहा गया है कि वह एक सप्ताह में अपने वार्ड में निगम की खाली पड़ी जमीन को चिह्नित कर उसकी जानकारी दें. मेयर ने पार्षदों से कहा कि आप जितनी जल्दी अपने वार्ड की खाली जमीन की जानकारी देंगे, उतनी जल्दी इस योजना पर काम शुरू होगा.नये साल में दुकान निर्माण कार्य के शुरू होने की संभावना है. एक हजार दुकान का निर्माण होने के बाद आगे दुकान निर्माण की योजना बनायी जायेगी. निगम ने किया धावादल का गठनअतिक्रमण को हटाने के लिए नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर धावा दल का गठन किया गया है. धावा दल में निगम के सफाई कर्मचारी गुड्डू हरि, जय किशोर हरि, नवीन हरि, राज किशोर हरि, धर्मवीर हरि व बच्चू हरि है. नगर आयुक्त ने एसएसपी को भी पत्र भेजा है, ताकि धावा दल के साथ मिल कर शहर के अतिक्रमण को हटाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें