तसवीर : सुरेंद्र – पेशावर की घटना पर सेंट्रल जेल के कैदियों का कैंडल मार्च संवाददाता, भागलपुर पेशावर की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. फिर चाहे हार्डकोर नक्सली, कुख्यात अपराधी ही क्यों न हो. अपने कारनामों से लोगों में दहशत पैदा करने वाले नक्सली, अपराधियों ने भी इस घटना पर आतंकवादियों को सामूहिक फांसी देने की मांग की है. गुरुवार को शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में बंद सैकड़ों कैदियों ने पेशावर की घटना के विरोध में और आतंकी हमले में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए जेल के भीतर ही कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा खुद शामिल हुए. मार्च में शामिल नक्सली, फांसी कैदी, कुख्यात अपराधियों ने कहा कि आतंकवादियों को शर्म करना चाहिए. निहत्थे और मासूम बच्चों को मार कर उन्हें कुछ नहीं मिलनेवाला है. कैदियों के आंखों में आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा और मासूमों के प्रति संवेदना दिख रही थी. कैदियों की भावनाओं को जेल प्रबंधन ने समझापेशावर की घटना के बाद सेंट्रल जेल के कैदियों की भावनाओं को जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा और जेलर त्रिभुवन सिंह ने समझा. कैदियों ने काराधीक्षक से अनुरोध किया था कि आतंकी हमले में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए जेल के भीतर ही कैंडल मार्च निकालने की अनुमति दी जाये. काराधीक्षक ने कैदियों को भावनाओं को समझा और इस आयोजन की अनुमति दी. कैंडल मार्च में कैदियों के साथ काराधीक्षक व अन्य जेलकर्मी भी शामिल हुए.
नक्सली-कुख्यातों ने भी कहा, शर्म करो आतंकियों
तसवीर : सुरेंद्र – पेशावर की घटना पर सेंट्रल जेल के कैदियों का कैंडल मार्च संवाददाता, भागलपुर पेशावर की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. फिर चाहे हार्डकोर नक्सली, कुख्यात अपराधी ही क्यों न हो. अपने कारनामों से लोगों में दहशत पैदा करने वाले नक्सली, अपराधियों ने भी इस घटना पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement