आंतकी हमले में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा

संवाददाता,भागलपुर. पाकिस्तान में आतंकी हमले में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न स्कूल व सामाजिक संस्थानों में गुरुवार को भी शोक सभा हुई. इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में शोकसभा में दो मिनट का मौन रख मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:01 PM

संवाददाता,भागलपुर. पाकिस्तान में आतंकी हमले में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न स्कूल व सामाजिक संस्थानों में गुरुवार को भी शोक सभा हुई. इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में शोकसभा में दो मिनट का मौन रख मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर इबरार हुसैन, आरीफ अली, रोज अली, नैयर परवीन, शहनाज मलका, सबीहा फैज, अमरीना सिराज आदि मौजूद थे. एलिमेंट्री स्कूल नाथनगर में छात्रों ने स्कूल से लेकर सुभाष चौक तक शांति मार्च किया. बच्चों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के सफाया के लिए बड़े, बूढ़े व बच्चे मिल कर लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर संतोष, नारायण, कविता, अमरेंद्र, सादाब, रंजीत, नवल किशोर आदि उपस्थित थे. सामाजिक संस्था सर्वोदय में भी बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. मौके पर संतोष कुमार, सरिता श्रीवास्तव, सागर मिश्रा, विनिप ठाकुर, सुदर्शन आर्य, पल्लवी भारती, राजेश सिंह आदि मौजूद थे. अंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से इशाकचक में आक्रोश सभा हुई. मौके पर संस्थापक गौतम सुमन ने आतंकी घटना को बहसी व कायरतापूर्ण बताया. कहा कि घटना की जितनी में निंदा की जाये कम है. ऐसे लोगों को मौत की सजा मिलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version