स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा के लिए बीच पुलिसिंग
– मालदा जोन के सभी स्टेशनों पर होगी यह सुरक्षा- रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक होगी गश्तीसंवाददाता भागलपुर : स्टेशन में आये दिन छिनतई की घटनाओं को रोकने और यात्रियों में भय के भाव को कम करने के लिए पटना सहित मालदा डिवीजन में बीट पुलिसिंग की व्यवस्था होगी. पटना रेलवे स्टेशन […]
– मालदा जोन के सभी स्टेशनों पर होगी यह सुरक्षा- रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक होगी गश्तीसंवाददाता भागलपुर : स्टेशन में आये दिन छिनतई की घटनाओं को रोकने और यात्रियों में भय के भाव को कम करने के लिए पटना सहित मालदा डिवीजन में बीट पुलिसिंग की व्यवस्था होगी. पटना रेलवे स्टेशन में यह व्यवस्था शुरू भी कर दी गयी है. मालदा डिवीजन के सभी मुख्य स्टेशनों पर यह व्यवस्था होगी. इसमें रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक हर प्लेटफॉर्म पर पुलिसिंग शुरू की जायेगी. पुलिस उप महानिरीक्षक रेल ने इसकी शुरुआत पटना जंक्शन से की है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत हर एक पुलिसकर्मी के हाथ में मेगाफोन होगा, जिससे वह लगातार स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर तैनात अपने साथियों से बात कर हर गतिविधियों के बारे जानकारी देगा. रात को स्टेशन पर आये यात्रियों को सतर्क करने के लिए कभी -कभी सीटी भी बजायेगा. अभी भी रात में पुलिसिंग तो व्यवस्था है ही, लेकिन इस व्यवस्था को नया करने के लिए इस योजना पर काम शुरू हुआ है. इस व्यवस्था से रात में यात्रियों की सामान पर नजर रखनेवाले पॉकेटमारों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी. जरा सी भी हरकत करने वाले तपाक से पकड़ लिये जायेंगे.