स्टैंड में नहीं,सड़क पर वसूला जा रहा है किराया

– फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : निगम के लाख प्रयास के बाद भी चार जगहों पर बने ऑटो स्टैंड में से सिर्फ एक ही स्टैंड में ऑटो लगा कर किराया वसूला जा रहा है. बाकी तीन स्थानों पर सड़क पर ही ऑटो रोक कर किराया वसूला जा रहा है. निगम द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:08 AM

– फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : निगम के लाख प्रयास के बाद भी चार जगहों पर बने ऑटो स्टैंड में से सिर्फ एक ही स्टैंड में ऑटो लगा कर किराया वसूला जा रहा है. बाकी तीन स्थानों पर सड़क पर ही ऑटो रोक कर किराया वसूला जा रहा है. निगम द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश मिलने पर नगर आयुक्त द्वारा शहर के चार जगहों के ऑटो स्टैंड के लिए बंदोबस्ती की गयी. ठेका लिए ठेकेदार द्वारा चार स्थानों में सिर्फ तिलकामांझी चौक के पास ऑटो स्टैंड रस्सी बांध कर बना दिया गया. वहीं बरारी जाने वाले रास्ते, मनाली और मानिक सरकार चौक के आगे बिना स्टैंड बनाये ही सड़क पर ऑटो रोक कर किराया वसूल रहे हैं. सड़क पर किराया वसूलने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी है. वहीं चार जगहों पर बिना सुविधा के किराया लेने को लेकर ऑटो चालक परेशान हैं. चालकों ने कहा कि इस तरह तो सड़क पर हमलोग सवारी ही नहीं बैठा पायेंगे. गुरुवार को इसी के विरोध में जिला वाहन चालक यूनियन(सीटू) के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद की अध्यक्षता में डोकानिया धर्मशाला में बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि ऑटो चालकों को कमजोर समझ कर जबरन किराया वसूल किया जा रहा है. बैठक में कहा गया कि फिटनेस शिविर लगाने के नाम पर चालकों को प्रताडि़त किया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को जबरन टैक्स वसूली के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि यूनियन व चालकों पर किया गया झूठा मुकदमा वापस लिया जाये.

Next Article

Exit mobile version