सुरक्षा के नाम पर स्कूलों में नहीं है कोई व्यवस्था

संवाददाता भागलपुर : पाकिस्तान में आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों के बाद भी जिला के किसी स्कूलों में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ स्कूलों में खाली हाथवाले गार्ड की तैनाती की गयी है. हालांकि स्कूलों में चप्पे -चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:08 AM

संवाददाता भागलपुर : पाकिस्तान में आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों के बाद भी जिला के किसी स्कूलों में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ स्कूलों में खाली हाथवाले गार्ड की तैनाती की गयी है. हालांकि स्कूलों में चप्पे -चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा गया है, जो स्कूल की सारी गतिविधियों पर नजर रखते हैं. नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचुड़ झा ने बताया कि विद्यालय में सुरक्षा को लेकर एक दर्जन से भी अधिक लोगों की तैनाती की गयी है. वहीं सरकारी स्कूलों में सुरक्षा की बात तो दूर स्कूल के दरवाजे व चहारदीवारी सही सलामत नहीं है. सुरक्षा के नाम पर सरकार की ओर से ऐसा कोई फंड नहीं है, जिससे स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की जा सके.

Next Article

Exit mobile version