शराबी ने कचिया से पत्नी का गला रेता
शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलथू पंचायत के भीखनपुर गांव में गुरुवार तड़के अनिल मंडल के पुत्र सिंटू मंडल ने कचिया से अपनी पत्नी विभा देवी (20) का गला रेत दिया. इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे शाहकुंड पीएचसी ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल […]
शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलथू पंचायत के भीखनपुर गांव में गुरुवार तड़के अनिल मंडल के पुत्र सिंटू मंडल ने कचिया से अपनी पत्नी विभा देवी (20) का गला रेत दिया. इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे शाहकुंड पीएचसी ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल में पुलिस ने महिला का फर्द बयान लिया, जिसमें उसने पति पर कचिया से उस पर हमला करने का आरोप लगाया. आरोपी पति घर से फरार है.
जानकारी के अनुसार सिंटू मंडल शराबी है. वह शराब के लिए घर का सामान भी बेच देता था. पत्नी विभा देवी द्वारा मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता था. पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. गुरुवार तड़के नशे में धुत सिंटू ने पत्नी पर सोयी अवस्था में कचिया से जानलेवा हमला कर दिया. कचिया से पत्नी का गला रेत कर वह घर से फरार हो गया.
छह माह पहले हुई थी शादी : सिंटू ने छह माह पूर्व ही अपनी मरजी से सुलतानगंज थाना क्षेत्र के उधाडीह गांव की विभा से शादी की थी. सिंटू मजदूरी करता है. उसके पिता व भाई भी दिल्ली में मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना पाकर जख्मी महिला का भाई नितेश कुमार गांव पहुंचा. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आरोपी घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उसके घर पर सन्नाटा पसरा है.