पर्यावरण संरक्षण यात्रा का समापन

कहलगांव. सामाजिक सांस्कृतिक संस्था परिधि एवं वन प्रमंडल भागलपुर की पर्यावरण संरक्षण यात्रा का शुक्रवार को समापन हो गया. यात्रा 15-19 दिसंबर तक निकाली गयी थी. अंतिम दिन पर्यावरण यात्रा बटेश्वर स्थान एवं विक्रमशिला खुदाई स्थल पहुंची. उदय द्वारा रचित व निर्देशित नाटक मुझे न्याय दो की प्रस्तुति की गयी. नाटक के माध्यम से गंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

कहलगांव. सामाजिक सांस्कृतिक संस्था परिधि एवं वन प्रमंडल भागलपुर की पर्यावरण संरक्षण यात्रा का शुक्रवार को समापन हो गया. यात्रा 15-19 दिसंबर तक निकाली गयी थी. अंतिम दिन पर्यावरण यात्रा बटेश्वर स्थान एवं विक्रमशिला खुदाई स्थल पहुंची. उदय द्वारा रचित व निर्देशित नाटक मुझे न्याय दो की प्रस्तुति की गयी. नाटक के माध्यम से गंगा के प्रदूषण और जीव जंतु की छटपटाहट, अंधाधुंध पेड़ कटाई पर व्यंग्य किया किया. मौके पर वन कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा समुदाय ने भी विचार रखे. नाटक में विक्रम, पवन, राम चरित्र यादव, अजय, अरविंद, रेणु गुप्ता, दुर्गा, लखन व कुश ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version