मारपीट में कई लोग घायल
कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कलगीगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में गोरेलाल पासवान (60), मक्को पासवान (40), मिथुन पासवान (19) व प्रभा देवी (55) घायल हो गये. सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. उधर घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में भी जमीन को लेकर हुए विवाद में सुभाष […]
कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कलगीगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में गोरेलाल पासवान (60), मक्को पासवान (40), मिथुन पासवान (19) व प्रभा देवी (55) घायल हो गये. सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. उधर घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में भी जमीन को लेकर हुए विवाद में सुभाष यादव (35), मथुरी यादव (19), मनोज यादव (25), विभाष यादव (30) व उर्मिला देवी (60) घायल हो गये. सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. विभाष एवं उर्मिला देवी को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर कर दिया गया. कोदवार गांव के ही दूसरे पक्ष के महेश यादव (50) व अवधेश यादव (26)मारपीट में घायल हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया.