पूर्व सीएम आज मधेपुरा व सहरसा में
संपर्क यात्राप्रतिनिधि, मधेपुरा/सहरसाशुक्रवार की शाम लगभग सात बजे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंचे. उनका सिंहेश्वर में जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष मल्लिक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया. पूर्व सीएम शनिवार को 10:30 बजे मधेपुरा से सड़क मार्ग होते हुए उदाकिशुनगंज के लिए रवाना होंगे. 11:00 बजे वे उदाकिशुनगंज पहुंचेंगे, जहां एचएस […]
संपर्क यात्राप्रतिनिधि, मधेपुरा/सहरसाशुक्रवार की शाम लगभग सात बजे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंचे. उनका सिंहेश्वर में जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष मल्लिक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया. पूर्व सीएम शनिवार को 10:30 बजे मधेपुरा से सड़क मार्ग होते हुए उदाकिशुनगंज के लिए रवाना होंगे. 11:00 बजे वे उदाकिशुनगंज पहुंचेंगे, जहां एचएस कॉलेज के मैदान में जिला राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. एक बजे कार्यक्रम स्थल सड़क मार्ग होते हुए सहरसा के लिए प्रस्थान करेंगे. 2:00 बजे सहरसा स्टेडियम मैदान में राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अपराह्न 4:00 बजे कार्यक्रम स्थल से पटना स्थित आवास के लिए सड़क मार्ग होते हुए प्रस्थान कर जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आप्त सचिव मो नौसाद यूसुफ, जिलाधिकारी को विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. डीएम-एसपी के संयुक्त आदेश से सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है. युवा जदयू जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार गुलटेन ने बताया कि संपर्क यात्रा की सफलता के लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के सभी युवाओं का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा कार्यकर्ता पहुंच कर सम्मेलन को मजबूत आधार प्रदान करेंगे.