विशेष शिविर में जूड़ो-कराटे व सफाई अभियान
भागलपुर. एसएम कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर के सुबह के सत्र में छात्राओं को जूड़ो-कराटे का एक घंटे का प्रशिक्षण दिया गया. इसके लड़कियों ने सफाई अभियान चलाया. अकादमिक सत्र में चिकित्सक डॉ रेखा झा ने स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया. औरतों को स्वच्छ रहने, बीमारियों से दूर रहने के तरीके […]
भागलपुर. एसएम कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर के सुबह के सत्र में छात्राओं को जूड़ो-कराटे का एक घंटे का प्रशिक्षण दिया गया. इसके लड़कियों ने सफाई अभियान चलाया. अकादमिक सत्र में चिकित्सक डॉ रेखा झा ने स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया. औरतों को स्वच्छ रहने, बीमारियों से दूर रहने के तरीके बताये. रक्तदान के फायदे भी बताये. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मधुलिका सहाय ने एनीमिया और मलेरिया के कारण व इसके निदान पर चर्चा की. संध्या सत्र में लड़कियों ने कला का प्रदर्शन किया.