मनचले ने कॉलेज की छात्रा को पीटा
कहलगांव. कहलगांव के एसएसवी कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे मनचले का विरोध करने पर लड़की की पिटाई मनचले ने कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद छात्रा कॉलेज से परीक्षा देकर उतर रही थी उसी समय गेट के बाहर खड़े दो लड़कों ने मिल कर उस पर […]
कहलगांव. कहलगांव के एसएसवी कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे मनचले का विरोध करने पर लड़की की पिटाई मनचले ने कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद छात्रा कॉलेज से परीक्षा देकर उतर रही थी उसी समय गेट के बाहर खड़े दो लड़कों ने मिल कर उस पर छींटाकशी की.पलट कर लड़की ने उसे अपनी चप्पल खोल कर मार दी. लड़की के चप्पल मारने पर लड़के क्रोधित हो गये और दोनों ने मिल कर लड़की की जम कर पिटाई कर दी. सूत्रों के अनुसार दोनों लड़के एसएसवी कॉलेज के ही पार्ट थर्ड के छात्र हैं. एक का नाम विपिन बिहारी है तथा दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है. कहलगांव थाने को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल पर शिकायत करने वाला कोई नहीं था. इस कारण अब तक कोई एफआइआर दर्ज नहीं हो सका.