पार्ट वन की चयन सूची जारी

भागलपुर: एसएम कॉलेज ने नामांकन के लिए सोमवार को बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट वन की पहली चयन सूची (कट ऑफ मार्क्‍स) जारी की. प्रभारी प्राचार्य डॉ शीला साहा ने बताया कि 17 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. कला संकाय इतिहास के लिए जेनरल कोटे में कट ऑफ मार्क्‍स 371, बीसी वन में 276, बीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 9:39 AM

भागलपुर: एसएम कॉलेज ने नामांकन के लिए सोमवार को बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट वन की पहली चयन सूची (कट ऑफ मार्क्‍स) जारी की. प्रभारी प्राचार्य डॉ शीला साहा ने बताया कि 17 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा.

कला संकाय

इतिहास के लिए जेनरल कोटे में कट ऑफ मार्क्‍स 371, बीसी वन में 276, बीसी टू में 270, एससी में 279, एसटी में 289 है. संगीत के लिए फॉर्म संख्या 2066, 2065 व 1847 चयनित किये गये हैं. साइकोलॉजी के लिए जेनरल में 58 प्रतिशत, बीसी वन में 46.33 प्रतिशत, बीसी टू में 47.17 प्रतिशत, एससी में 50.6 प्रतिशत व एसटी में 53.5 प्रतिशत है. फिलॉसफी के लिए फॉर्म नंबर 1008, 1996, 2214 व 2061 चयनित किये गये हैं. राजनीति विज्ञान में जेनरल में एसएम कॉलेज के लिए कट ऑफ मार्क्‍स 244, अन्य के लिए 283 व साइंस के लिए 300 अंक, बीसी टू में आर्ट्स के लिए 255, एससी में साइंस के लिए 252 अंक निर्धारित किये गये हैं.

अंगरेजी में जेनरल में 396, एससी में 354, एसटी में 299, बीसी वन में 323, बीसी टू में 305 अंक हैं. सोशलॉजी में जेनरल में एसएम कॉलेज के लिए 316 व अन्य के लिए 315, बीसी वन में आर्ट्स के लिए 313 व साइंस के लिए 253, बीसी टू में आर्ट्स के लिए 253 व साइंस के लिए 53 प्रतिशत, एससी में 285 अंक, एसटी में 285 अंक, एनसीसी में फॉर्म नंबर 2762 है. इकोनॉमिक्स में जेनरल (अन्य) में 339, जेनरल (एसएम कॉलेज) में 338, एससी में 285, एससी में एसएम कॉलेज के लिए 260, एसटी (अन्य) में 272, एसटी (एसएम कॉलेज) में 251, बीसी वन (अन्य) में 267, बीसी वन (एसएम कॉलेज) में 252, बीसी टू (अन्य) में 316, बीसी टू (एसएम कॉलेज) में 307 है. हिंदी में फॉर्म नंबर 1814, 1073, 2994, 4133, 2379, 1259, 396, 1571, 1595, 1419, 1395,2158, 1397, 2317, 1705, 1905, 3676, 5041, 5199, 4949, 1703, 1258, 4190, 3640, 781, 5275, 1998, 959, 2446, 1835, 3370, 5481, 1792, 3771, 1640, 4962, 5043, 5165, 1867, 1802, 4624, 5187, 1363, 3858 है. उर्दू में चयनित फॉर्म नंबर 527, 586, 631, 632, 726, 727, 760, 993, 1264, 1298, 1241, 1368, 1463, 3046 है. होम साइंस में जेनरल में फॉर्म नंबर 4220, 1533, 4984, 1651, 3609, 1650, 825, 1002, 1700, 3406, 3019, 5050, 2986, 4298, 1138, 1739, 1764, 1201, 1257, 1413, 4979, 20512656, 2331, 3307, 3733, 4707, 1071, 2454, 5071, बीसी वन में 4145, बीसी टू में 4741 है.

विज्ञान संकाय

फिजिक्स में जेनरल में एसएम कॉलेज के लिए 387, अन्य के लिए 411 , बीसी वन में एसएम कॉलेज के लिए 350, अन्य के लिए 374, बीसी टू में एसएम कॉलेज के लिए 367, अन्य के लिए 397 अंक, एससी व एसटी में सभी चयनित है. गणित में जेनरल में एसएम कॉलेज के लिए 78.5 प्रतिशत, अन्य के लिए 80 प्रतिशत, बीसी वन में सभी चयनित, बीसी टू में एसएम कॉलेज के लिए 58 प्रतिशत, अन्य के लिए 63 प्रतिशत, एससी व एसटी में सभी चयनित हैं. जूलॉजी में जेनरल में एसएम कॉलेज व अन्य के लिए 425, एससी में एसएम कॉलेज व अन्य के लिए 339, एसटी में अन्य के लिए 401, बीसी वन (एसएम कॉलेज व अन्य) के लिए 374, बीसी टू में अन्य के लिए 403 है. केमेस्ट्री में जेनरल (एसएम कॉलेज) के लिए 410.20, एससी के लिए 298, एसटी के लिए 300, बीसी वन के लिए 312, बीसी टू (अन्य) के लिए 363 है. बॉटनी में जेनरल के लिए 377, बीसी वन, बीसी टू, एससी व एसटी के लिए सभी चयनित हैं.

वाणिज्य संकाय

कॉमर्स में जेनरल के लिए 69.67 प्रतिशत, बीसी वन के लिए 58.50 प्रतिशत, बीसी टू के लिए 65.83, एससी के लिए एसटी व बीसी वन कोटा से अंतिम 13 सीट, एसटी के लिए 50.83 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version