आबरू लूटने का प्रयास, महिलाओं ने थाना घेरा
तसवीर : मनोेज – बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में श्रवण साह का आतंक- घर में घुस कर कई महिलाओं के कपड़े फाड़े, लज्जा भंग करने का किया प्रयास- बदमाश श्रवण साह पर कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने घेरा बबरगंज थाना- आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर शांत हुआ महिलाओं का गुस्सासंवाददाता, भागलपुर महेशपुर […]
तसवीर : मनोेज – बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में श्रवण साह का आतंक- घर में घुस कर कई महिलाओं के कपड़े फाड़े, लज्जा भंग करने का किया प्रयास- बदमाश श्रवण साह पर कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने घेरा बबरगंज थाना- आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर शांत हुआ महिलाओं का गुस्सासंवाददाता, भागलपुर महेशपुर की महिलाओं ने शनिवार सुबह बबरगंज थाना का घेराव किया. महिलाओं का आरोप है कि मोहल्ले का श्रवण साह और उसके दोस्त लगातार कई महिलाओं की आबरू लूटने का प्रयास कर रहे हैं. शुक्रवार को सुनैना देवी और पूनम देवी (बदला हुआ नाम) का कपड़ा फाड़ उनका शील भंग करने का प्रयास किया. महिलाओं ने इसकी शिकायत बबरगंज थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे श्रवण फिर महिलाओं को परेशान करने लगा. कार्रवाई न होने के कारण महेशपुर की करीब 50 महिलाएं जुलूस लेकर सीधे बबरगंज थाना पहुंच गयी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. महिलाओं का आरोप था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. महिलाओं का आक्रोश देख पुलिस के होश उड़ गये. आनन-फानन में थानेदार राजेश कुमार ने एक पीडि़त महिला के बयान पर श्रवण साह व उसके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाओं शांत हुई. महिला, लड़कियों पर रखता है बुरी नजरलोगों ने बताया कि श्रवण साह और उसके मनचले दोस्त मोहल्ले की लड़की और महिलाओं पर हमेशा बुरी नजर रखते हैं. किसी के भी घर घुस कर महिला, लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है. उसके डर से कोई कुछ नहीं कहता है. इस कारण शनिवार को महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए खुद सड़क पर उतर गयीं.