आइआइटी आश्रम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : सीपीएस एजुकेशनल व भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा -एक के संयुक्त बैनर तले शनिवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें आइआइटी आश्रम प्लस टू स्कूल ने चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पहले आइआइटी आश्रम के […]
फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : सीपीएस एजुकेशनल व भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा -एक के संयुक्त बैनर तले शनिवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें आइआइटी आश्रम प्लस टू स्कूल ने चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पहले आइआइटी आश्रम के निदेशक ई राजेश यादव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर एलआइसी के सदस्य मनोरंजन भारती, राजेश प्रसाद, दिलीप दीपक, मौमिक, सुनील शंकर साह, दीनेश यादव आदि लोग उपस्थित थे. विद्यालय की प्राचार्य माधवी यादव ने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.