भाई की हत्या के आरोपी को भेजा गया जेल
सन्हौला. सगे छोटे भाई की हत्या के आरोपी मो नसीम को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में दूसरी आरोपी मृतक की भाभी कैली खातून अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर मो कासीम का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों […]
सन्हौला. सगे छोटे भाई की हत्या के आरोपी मो नसीम को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में दूसरी आरोपी मृतक की भाभी कैली खातून अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर मो कासीम का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने शनिवार को उसे दफना दिया. वहीं मारपीट में जख्मी मृतक की पत्नी साइना खातून का ग्रामीणों की मदद से इलाज कराया गया. मृतक की बेबा व उसके छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मालूम हो कि सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में गुरुवार की रात बड़े भाई मो नसीम ने अपने छोटे भाई की चाकू से अंधाधुंध प्रहार कर हत्या कर दी थी. दोनों के बीच पैसे को लेकर लेन-देन था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी मो नसीम को वेसा गांव से गिरफ्तार किया था. ग्रामीण कर रहे पंचायती इस घटना की दिशारथ गांव में हर कोई निंदा कर रहा है. मृतक की बेबा व बच्चों की जिंदगी अब कैसे कटेगी, यह सवाल सबसे अहम है. इसके लिए ग्रामीण ग्रामीण स्तर पर पंचायती की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हत्यारोपी नसीम के हिस्से की जायजाद मृतक के परिजनों को मिलनी चाहिए. मृतक के अन्य भाई व पिता मजीद भी इससे सहमत हैं.