बिकने से बचे छह बच्चे
-मानव तस्कर को दबोच न सका जीआरपी-मालदा के हैं सभी बच्चे, ले जाया जा रहा था पटना -बच्चों को भेजा गया बाल गृह संवाददाता, भागलपुर जीआरपी ने शनिवार को मालदा- पटना इंटरसिटी से छह बच्चे को भागलपुर में उतारा है और इसे बाल गृह भेज दिया है. इसमें मालदा के अलाउद्दीन, शेख रॉकी, मुबारक, राजीव […]
-मानव तस्कर को दबोच न सका जीआरपी-मालदा के हैं सभी बच्चे, ले जाया जा रहा था पटना -बच्चों को भेजा गया बाल गृह संवाददाता, भागलपुर जीआरपी ने शनिवार को मालदा- पटना इंटरसिटी से छह बच्चे को भागलपुर में उतारा है और इसे बाल गृह भेज दिया है. इसमें मालदा के अलाउद्दीन, शेख रॉकी, मुबारक, राजीव मोमिन, सुलेमान व मोजीबुर्रमान है. जीआरपी ने उक्त बच्चे को बिकने से तो बचा लिया है, लेकिन बाल मजदूरी कराने वालों तक नहीं पहुंच सके. जानकारी के अनुसार बच्चे को बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. जीआरपी की आंखों में धूल झोंक मानव तस्कर फरार हो गये हैं.